कोरोना वायरस की तबाही ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. इस घातक वायरस के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की है. इतिहास में यह पहली बार है, जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस जानलेवा वायरस ने दुनिया के 195 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्वभर में कोरोना वायरस के 4 लाख 21 हजार 792 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 18 हजार 882 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के मामलों और इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली में देखने को मिल रहा है. इस घातक वायरस से इटली में अब तक 6 हजार 820 लोगों की मौत की खबर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन आता है, जहां से यह वायरस पूरी दुनिया में फैला है. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हजार 160 हो चुकी है. कोरोना से मौत के मामले में स्पेन तीसरे नंबर पर है, जहां 2 हजार 991 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने भारत को भी जकड़ लिया है. हिंदुस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 560 से ज्यादा कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी और 46 लोग ठीक हो चुके है. इस तरह अभी 504 से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. कोरोना वायरस के चलते भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है.